नितिन गड़करी को अचानक मंच पर आया पसीना, तुरंत मुहैया कराया प्राथमिक उपचार
बैतूल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आयोजित एक सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अचानक पसीना आने पर असहज सा महसूस हुआ और उन्हें तत्काल प्राथमिक मुहैया उपचार कराया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में श्री गड़करी अपना लगभग बीस मिनट का भाषण समाप्त करने के बाद मंच पर निर्धारित सीट पर बैठ गए। उन्हें अचानक पसीना आने लगा।
मंच और मौजूद अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता उन्हें मंच से नीचे उतारकर आरक्षित स्थान पर रखे सुरक्षा वाहन में ले गए। वाहन का एयरकंडीशनर चलाया गया और उन्हें कुछ मीठा भी दिया गया। इसके बाद उनकी स्थिति में सुधार आ गया और वे सामान्य दिखने लगे।
अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद सुरक्षा में तैनात चिकित्सकों ने भी उनका सामान्य परीक्षण किया। बताया गया कि संभवत: उनका रक्तचाप कम हो गया था। इस वजह से ये नौबत आयी। इस कार्यक्रम के समापन के बाद श्री गड़करी हेलीकॉप्टर से अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गए।