वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में भोपाल में मुस्लिम समुदाय का जश्न, वी सपोर्ट मोदी के लगाएं नारे
भोपाल। मोदी सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को पेश कर दिया है। लोकसभा में अल्पसंख्यक कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने संशोधन बिल को पेश करते हुए कहा कि किसी बिल पर इतनी व्यापक चर्चा कभी नहीं हुई। किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें विश्वास है बिल पर चर्चा के बाद जो लोग कि विरोध में है, उनका दिल भी बदलेगा और वह बिल का समर्थन करेगा। लोकसभा में बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर जेपीसी पर व्यापक चर्चा हुई और जेपीसी ने सभी से सुझाव लिए। वहीं विपक्ष ने इस दौरान काफी हंगामा किया।
वहीं राजधानी भोपाल में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम लोगों ने बड़ी संख्या में जश्न मना रहे है। मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बोर्ड में हो रहे संशोधन पर खुशी जाहिर की। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में घर से बाहर निकली और हाथों में पीएम मोदी के पोस्टर लिए नजर आई। राजधानी के कोकता हताई खेड़ा रहमत मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के लोग आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम महिलाओं के हित में बताते हुए कहा कि इसके लिए मुस्लिम महिलाएं दिल से मोदी जी के साथ है। मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में गुलाब लेकर थैंक्यू मोदी जी, वी सपोर्ट मोदी जी के पोस्टर लेकर जश्न मानते हुए नजर आए।