शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP Board 10th and 12th examinations will proceed, general promotion in other classes
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मार्च 2020 (22:12 IST)

आगे बढ़ेंगी MP Board की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, बाकी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन

आगे बढ़ेंगी MP Board की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, बाकी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन - MP Board 10th and 12th examinations will proceed, general promotion in other classes
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।
 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी तथा शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तारीख भी 30 अप्रैल तक बढ़ाई है। कलेक्टर गाइड लाइन की तिथि 30 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : भारतीय सेना के जवान कोरोना की चपेट में