• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Male king cobra released in Indore zoo
Last Updated : मंगलवार, 20 मई 2025 (12:40 IST)

इंदौर के प्राणी उद्यान में नर किंग कोबरा छोड़ा गया

Chief Minister Mohan Yadav
Chief Minister Mohan Yadav: मध्यप्रदेश राज्य मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक में शामिल होने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर नर किंग कोबरा को सर्प उद्यान में छोड़ने की औपचारिकता पूर्ण की।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर्नाटक के 'पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क' से लाए गए किंग कोबरा (मेल) को प्रतीक स्वरूप स्नैक पार्क (सर्प उद्यान) में छोड़ा। इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं माना जाता है, लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से किंग कोबरा (मेल) के लिए आवास बनाया गया है।
 
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बेहतर इको-सिस्टम के लिए सर्प संरक्षण के लिए किंग कोबरा की ब्रीडिंग के लिए चिड़ियाघर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग होने की संभावना है, जो इको सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने किंग कोबरा का विशेष आवास बनाए जाने पर उद्यान प्रबंधन की सराहना की।
दुनिया का सबसे लंबा विषैला सर्प : वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि किंग कोबरा अपनी लंबाई, जहर और अनोखे व्यवहार के लिए जाना जाता है। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सर्प माना जाता है, जिसकी लंबाई 18 फुट तक हो सकती है। किंग कोबरा को सबसे बुद्धिमान सांपों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपने शिकार करने की रणनीति बदलता है। मादा किंग कोबरा अन्य सांपों से अलग होती हैं, क्योंकि वे घोंसला बनाकर अंडों को सेती है। किंग कोबरा जैव विविधता और ईको सिस्टम के लिए लाभदायक होते हैं और किसानों के मित्र कहे जाते हैं।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित पक्षी उद्यान का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर अभिभूत हो गए। उन्होंने पक्षियों को स्वयं अपने हाथ से दाना खिलाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को निहारा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया व्यंजनों का लुत्फ