शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Kisan aandolan
Written By
Last Updated :भोपाल , बुधवार, 7 जून 2017 (20:30 IST)

किसान आंदोलन ने लिया हिंसक रूप, तोड़फोड़, आगजनी और पथराव...

किसान आंदोलन ने लिया हिंसक रूप, तोड़फोड़, आगजनी और पथराव... - Madhya Pradesh Kisan aandolan
भोपाल। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ एवं समस्त किसान सहयोगी संगठनों ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है। किसानों की मौत से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मंदसौर के बरखेड़ा में जमकर हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस दौरान कुछ लोगों ने कलेक्टर की पिटाई भी कर दी। किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी..

मांगी पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनी :  किसान आंदोलन को लेकर मप्र पुलिस को खुफिया सूचना मिली है कि आंदोलन और ज्यादा हिंसक हो सकता है। इसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनी और मांगी है। मंदसौर में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात हुई थीं।  पीएचक्यू ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया है और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा है। यह अलर्ट भी इंटेलीजेंस इनपुट के बाद जारी किया गया।

* उज्जैन-चंदूखेड़ी में किसानों का उग्र प्रदर्शन

चौकी को लगाई आग : नीमच जिले में हिंसा की कुछ घटनाओं के बीच उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी। जिला मुख्यालय पहुंची खबरों के अनुसार झीरन थाने के तहत आने वाली पुलिस चौकी हरकियासाल पहुंची भीड़ ने चौकी में आग लगा दी। हालाकि उस वक्त चौकी में कोई नहीं था। यह चौकी नीमच मंदसौर सड़क पर स्थित है। नीमच और आसपास के क्षेत्रों में भी उपद्रवियों ने कुछ वाहनों में तोडफोड और आग लगाने के प्रयास किए। 

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली तलब हुए
* देवास में बस में तोड़-फोड़, महिला-बच्चों पर बरसाए पत्थर
* देवास में आंदोलनकारियों का भारी उपद्रव.
* किसान आंदोलन में चार पत्रकार घायल

* शिवराज सिंह ने किया ट्वीट अधिकारियों के संपर्क में हूं स्थिति की जानकारी ले रहा हूं हमारी सरकार किसानों के लिए हमेशा कार्यरत है।
* शिवराज सिंह ने ट्वीट किया किसानों अपील शांति बनाए रखें। मैं हमेशा आप लोगों से बातचीत के लिए उपलब्ध हूँ। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान आंदोलन पर कैबिनेट की बैठक बुलाई
* झाबुआ स्टेट हाईवे पर भी लगा जाम। 
* खरगोन में कांग्रेसियों की व्यापारियों से झड़प। 
* देवास में तहसील कार्यालय के बाहर लगाई आग।  
* सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम, हजारों वाहन फंसे।  
* जबलपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का हंगामा। 
* नाना पाटेकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की अपील, किसानों की उचित मांगें माने सरकार 
* बड़वानी में चककाजाम कलेक्टर-एसपी मौके पर
* मंदसौर में खेर खैडा टोल नाके में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग।
* सुवासरा में बुधवार दोपहर बाद हालात बिगड़ते चले गए। आंदोलनकारियों ने कई घरों और दुकानों में लगाई आग।
* बताया जा रहा है कि सुवासरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने की वजह से
शहरवासियों में दहशत है। पूरे कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल है।
* मंदसौर में किसानों का आंदोलन हुआ उग्र 
* मंदसौर में किसानों ने दुकानों में आग लगाई 
* 10 जून से उडद, मूंग और तुवर की खरीदी की जाएगी।
* विपणन आयोग का गठन किसानों की सब्जियों का मूल्य तय करेगा आयोग
* मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक खत्म। 

* एबीपी न्यूज के पत्रकार ब्रजेश राजपूत पर भी किसानों ने हमला किया।
* अंत्येष्टि होते ही पुलिस बल जाते ही उग्र हुई भीड़। पुलिस पर हमला बोला।
* मंदसौर में किसानों की अंत्येष्टि के दौरान मौजूद रहा पुलिस बल।
* मंदसौर में भाजपा के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के वाहन को फूंका। 
* पिपलिया मंडी के खात्याखेड़ी रोड पर रूई के गोदाम में आग लगाने की सूचना।
* मंदसौर में प्रदर्शनकारियों और RAF में झड़प। मीडिया को भी खदेड़ा।
* किसान नेता कक्काजी का बयान, हर गांव से निकलेगी सीएम की अर्थी। 
* किसानों को साथ लेकर कांग्रेस के दरबार गुट ने निकाली रैली, महू बंद। 
* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, अजय सिंह और जीतू पटवारी मंदसौर के लिए रवाना। 
* केके मिश्रा का दावा, उनके पास वीडियो क्लिपिंग जिसमें पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कर रही है और आंदोलन को बदनाम कर रही है। 
* भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, हार्दिक पटेल ने भड़काया मध्यप्रदेश के किसानों को।
* बरखेड़ा में कलेक्टर स्वतंत्रकुमार से मारपीट। 
* नीमच एसपी ने बताया, राहुल गांधी का मंदसौर आने का कार्यक्रम रद्द।
* शिवराज सरकार में मंत्री गौरीशंकर बिसेन समेत कई अन्य भाजपा नेताओं को भी रोका। 
* प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को पुलिस ने रतलाम जिले में रोका।
* लोगों ने लगाए सरकार विरोधी नारे। 
* किसान के शव के साथ लोगों ने किया चक्काजाम, क्लेक्टर और एसपी मौके पर। 
* मंदसौर के बरखेड़ा में किसानों ने लगाया जाम। 
* सुत्रों के हवाले से खबर, मंदसौर कलेक्टर और एसपी हटाए जाएंगे। तरुण राठी हो सकते हैं नए कलेक्टर।
* मीनाक्षी नटराजन को नाहरगढ़ थाने ले जाया गया। सुआसरा से मंदसौर जा रही थीं मीनाक्षी। 
* कांग्रेस नेता मिनाक्षी नटराजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
* मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह मंदसौर रवाना। 
* खरगोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद कराई सब्जी मंडी। 
* मुख्यमंत्री शिवराज का मारे गए किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ देने का ऐलान। 
*  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मंदसौर आएंगे। किसानों से करेंगे मुलाकात। 
* पाटीदार समाज बुधवार को तब तक मृतक किसानों की अंत्येष्टि नहीं होने देगा, जब तक खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां नहीं आ जाते।
* मंदसौर में कर्फ्यू जारी, हार्दिक पटेल आज आ सकते हैं। 
* किसानों के बंद के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त। 
* सोशल मीडिया पर जारी राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी लोग 7 जून को दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
* संघ ने स्पष्ट किया है कि यह बंद विरोध के लिए नहीं है। यह बंद किसानों की आवाज को सरकार तक पहंचाने के लिए है। 
* सनद रहे कि मध्यप्रदेश में 1 जून से शुरू हुआ किसान आंदोलन काफी बड़ा रूप ले चुका है और अब हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।
* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्‍विटर पर लिखा ' मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि वे धैर्य रखे। किसी के बहकावे में न आएं। सरकार आपके साथ खड़ी है। हम मिल-बैठकर हर समस्या का हल निकाल लेंगे।
* इंदौर के प्रभारी जिलाधीश शामिमुद्दीन ने 7 जून को स्कूलों में छुट्‍टी घोषित कर दी है। 
* मंदसौर में हुई फायरिंग की खबर जब राजस्थान पहुंची तो वहां पर भी किसान नाराज हो गए। राजस्थान में किसान नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
* किसानों की मौत पर बवाल, कांग्रेस ने किया बंद का समर्थन। 
* मंदसौर में गोलीबारी में 6 किसानों की मौत।