मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS के थोक तबादले
भोपाल। मध्यप्रदेश एक और प्रशासनिक सर्जरी के तहत कई IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरिरंजन राव पर भरोसा जताया है। राव पर्यटन विभाग के सर्वेसर्वा बने रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक सलीना सिंह को उच्च शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया जा सकता है, वहीं मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया जा रहा है।
इनके अतिरिक्त जिन अधिकारियों के विभाग बदले जा रहे हैं, उनमें एसएन मिश्रा को अनुसूचित जाति कल्याण, संजय दुबे नगरीय प्रशासन एवं मेट्रो, प्रमोद अग्रवाल श्रम, तकनीकी शिक्षा, हरिरंजन राव प्रमुख सचिव पर्यटन, दीपाली रस्तोगी पीएस व आयुक्त आदिवासी कल्याण, उमाकांत उमराव ग्रामीण सड़क विकास, रवीन्द्र मिश्रा कमिश्नर होशंगाबाद, नीरज मंडलोई ग्रामीण विकास व कुटीर, संजय गोयल वर्तमान कार्य के साथ एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।