सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonakshi sinha trolled for song mungda remix
Written By

मुंगड़ा के रीमिक्स की वजह से ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ओरिजनल गाने के मेकर्स ने भी जताई नाराजगी

मुंगड़ा के रीमिक्स की वजह से ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ओरिजनल गाने के मेकर्स ने भी जताई नाराजगी - sonakshi sinha trolled for song mungda remix
बॉलीवुड फिल्मों में इन दिनों रिक्रिएटेड गानों का दौर चल रहा है ऐसे में चारो ओर पुराने गानों के नए वर्जन छाए हुए हैं। रिलीज होने वाली फिल्म में एक गाना तो रिक्रिएटेड वर्जन में मिल ही जाता है। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल में आईकोनिक सॉन्ग मुंगड़ा को रीक्रिएट किया गया है। डांस क्वीन हेलेन के इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा ने टोटल धमाल में रीक्रिएट किया है।
 
इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा की फिटनेस, डांस और परफॉर्मेंस तो शानदार रही। लेकिन दर्शकों को 'मुंगड़ा' का ये नया वर्जन पसंद नहीं आया। मेकर्स को उम्मीद थी कि जिस तरह वो 'मुंगड़ा' एक क्लासिक बन गया उस तरह नया वर्जन भी कमाल करेगा। लेकिन इससे उलट हो गया टोटल धमाल का ये आइटम नंबर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहा है।
 
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में अब कोई क्रिएटिविटी नहीं बची है। अब केवल पुराने क्लासिक्स को बर्बाद किया जा रहा है। इसके साथ ही इस गाने को हेलेन के गाने की बेइज्जती बताया जा रहा है। 
 
इसके साथ ही ओरिजिनल गाने के मेकर्स ने भी इस गाने को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई है। ओरिजिनल मुंगड़ा गाने के कंपोजर राजेश रोशन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि संगीत उद्योग में प्रेरणा कम और पसीना अधिक है। फिल्म निर्माताओं ने नए गाने बनाने के लिए आत्मविश्वास खो दिया है। 
ये भी पढ़ें
गली बॉय: 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' का पांचवा एपिसोड हुआ रिलीज!