मध्यप्रदेश में अब गरीबों को 5 रुपए में भोजन
भोपाल। तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा चलाई गई ‘अम्मा कैंटीन’ की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी शुक्रवार शाम लोक-लुभावन ‘दीनदयाल रसोई योजना’ की शुरुआत करेगी जिसके तहत 5 रुपए में गरीबों को भरपेट एक थाली भोजन मिलेगा।
यह योजना भाजपा के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और शुक्रवार शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में इसका शुभारंभ करेंगे।
मध्यप्रदेश की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 7 अप्रैल को ग्वालियर से दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री चौहान करेंगे। यह योजना प्रदेश के 51 जिलों में से 49 जिलों के मुख्यालयों में शुक्रवार शाम को 6 से 7 बजे के बीच शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि भिंड और उमरिया जिले में विधानसभा उपचुनाव के कारण इस योजना की शुरुआत बाद में की जाएगी। गौरतलब है कि भिंड जिले की अटेर एवं उमरिया जिले की बांधवगढ़ में 9 अप्रैल को उपचुनाव होना है।
माया ने बताया कि हर जिला मुख्यालय में न्यूनतम एक स्थान पर दीनदयाल रसोई प्रारंभ की जाएगी। आवश्यकतानुसार बड़े शहरों में एक से अधिक केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे। दीनदयाल रसोई योजना से न सिर्फ कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाने का सुअवसर भी मिलेगा। (भाषा)