• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. IMD का अनुमान, एमपी के 5 संभागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (08:53 IST)

Weather Alert: एमपी के 5 संभागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना

Light rain | IMD का अनुमान, एमपी के 5 संभागों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना
भोपाल। मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के 5 संभागों में बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले में पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार को हल्की बारिश हुई है। ग्वालियर संभाग के गुना जिले में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई। साहा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है।
 
साहा ने कहा कि गुरुवार को खंडवा में अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान क्रमश: 35.3, 35.5, 34.8 और 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फिर नाइट कर्फ्यू के मुहाने पर पहुंचा इंदौर,विधानसभा के बजट सत्र पर भी कोरोना का साया !