शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. law institute university bhopal student protest
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2017 (13:28 IST)

लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल की छात्राओं का आरोप, डायरेक्टर करते हैं उत्पीड़न

law institute university bhopal
भोपाल। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल की छात्राओं ने संस्थान के डायरेक्टर एसएस‍ सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। छात्राएं दो दिनों से धरने पर बैठी हैं। 
 
छात्राओं का आरोप है रसूख के दम पर सिंह पिछले कई सालों से संस्थान में जमे हुए हैं। उनका कहना है कि जो उनके खिलाफ आवाज उठाता है उसे फेल कर दिया जाता है। एक छात्रा ने सिंह पर तानाशाही और अभद्रता का भी आरोप लगाया है।  
 
दो दिनों से प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने सिंह से इस्तीफा मांगा है साथ सरकार से उन्हें पद से हटाने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें
लखनऊ में कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में जमकर हंगामा