मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kishore Kumar Banglow
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (00:55 IST)

किशोर कुमार के बंगले के सौदे को लेकर वारिसों के बीच उभरा विवाद जल्द सुलझने के संकेत

Kishore Kumar
खंडवा (मप्र)। मशहूर गायक किशोर कुमार के खंडवा शहर के बॉम्बे बाजार स्थित बंगले के सौदे को लेकर गायक के बेटों और भतीजे के बीच उभरा विवाद जल्द सुलझने के संकेत मिले हैं। इस मामले में सभी संबंधित पक्षों की बैठक अगले सप्ताह मुंबई में होने वाली है।
 
 
इस बेशकीमती आवास का सौदा 14 करोड़ रुपए में खंडवा के भवन व्यवसायी अभय जैन ने जून 2018 में किशोर कुमार के पुत्र सुमीत कुमार से किया था और बयाने के तौर पर उन्हें 11 लाख रुपए का चेक भी दिया था। दूसरी तरफ किशोर कुमार के भतीजे अर्जुन कुमार का दावा है कि इस संपत्ति के दस्तावेज उनके नाम पर हैं और इस पर उनका भी हक है जबकि किशोर कुमार के पुत्र सुमीत और अमित ने भी इस संपत्ति पर अपना दावा जताया है।
 
इस बंगले को खरीदने का सौदा करने वाले जैन ने कहा कि इसी सप्ताह मुंबई में होने वाली तीनों पक्षों की बैठक में हकदार के दावे न केवल सामने होंगे बल्कि बेचने वाले पक्षों में हुई रायशुमारी के बाद इस विवाद के भी सुलझ जाने के पूरे आसार हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के तीनों भाइयों अशोक कुमार, अनूप कुमार तथा किशोर कुमार की खंडवा में पैतृक जमीन-जायदाद है। कृषि भूमि अशोक कुमार ने पहले ही बेच दी थी जिस पर अशोक कुमार कॉलोनी बसी हुई है। 
 
लेकिन पैतृक निवास के बारे में इसको खरीदने का सौदा करने वाले जैन ने बताया कि मकान में अशोक कुमार अपने जीते-जी अपना हक त्याग कर चुके थे अत: अनूपकुमार और किशोर कुमार के पुत्रों में हक को लेकर उभरे विवाद में इनमें परस्पर रायशुमारी के बाद अब त्रिपक्षीय वार्ता अगले सप्ताह आहूत की गई है। मालूम हो कि शनिवार, 4 अगस्त को मशहूर गायक स्व. किशोर कुमार का जन्मदिन है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किशोर कुमार हाईस्कूल परीक्षा में तृतीय श्रेणी में हुए थे पास