गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamalnath government Madhya Pradesh Budget
Written By विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (08:13 IST)

आज आएगा कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट, कई लोक-लुभावन सौगातों का हो सकता है ऐलान

आज आएगा कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट, कई लोक-लुभावन सौगातों का हो सकता है ऐलान - Kamalnath government Madhya Pradesh Budget
भोपाल। सात महीने पुरानी कमलनाथ सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री तरुण भनोट सदन में सुबह 11 बजे वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करेंगे। कमलनाथ सरकार के इस पहले बजट 2 लाख करोड़ से अधिक रहने का अनुमान है।
 
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि बजट सबको राहत देने वाला है। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट ने लोगों को निराश किया है लेकिन प्रदेश सरकार अपनी जनता को निराश नहीं करेगी। बजट में किसानों और महिलाओं को कई बड़ी सौगातों का ऐलान हो सकता है। 
 
बजट में दिखेगी वचन पत्र की झलक : कांग्रेस सरकार के पहले इस पूर्ण बजट में कांग्रेस के वचन पत्र की झलक देखने को मिल सकती है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए है उसको पूरा करने के लिए सरकार बजट में प्रावधान कर सकती है।
 
सरकार सामने सबसे बड़ी चुनौती किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करना है। इसके लिए बजट में सबसे बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है। इसके साथ बजट में महिलाओं और कमर्चारियों से संबंधित भी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
 
शिवराज योजनाओं पर लटकी तलवार : बजट में पिछली सरकार में चल रही कुछ योजनाओं को बंद किया जा सकता है। वित्तमंत्री तुरुण भनोट पहले ही कह चुके हैं कि पिछली सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा कर जो योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही है, उनको बंद किया जाएगा।
 
इससे बात इस बात की संभावना बढ़ गई है कि आज सदन में पेश होने वाले बजट में कुछ योजनाओं को बंद करते हुए उनके लिए बजट आवंटन ही नही किया जाए और उनकी जगह नई योजनाओं का ऐलान किया जाए। 
 
बजट में नई योजनाओं का ऐलान संभव : बजट में कमलनाथ सरकार की कुछ नई योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है। इसमें केंद्र की आयुष्मान योजना के तर्ज महाआयुष्मान योजना और प्रदेश में सबको पीने का पानी देने के लिए राइट टू वॉटर योजना का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो के काम के तेजी लाने के साथ ही छिंदवाड़ा में प्रस्तावित कई विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन हो सकता है।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में सियासी उठापटक, कांग्रेस नेता शिवकुमार को होटल के बाहर रोका