गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath's big announcements
Last Modified: सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (19:36 IST)

मुख्‍यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की बड़ी घोषणाएं...

मुख्‍यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की बड़ी घोषणाएं... - Kamal Nath's big announcements
मध्यप्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें निवेश और कन्या विवाह से जुड़ी घोषणाएं शामिल हैं।


मुख्‍यमंत्री की घोषणा के मुताबिक कन्यादान योजना में राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देना होगा, तभी लाभ मिलेगा। कमलनाथ ने हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही प्रदेश में 4 फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने का भी निर्णय लिया है।

किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा तो वे सबसे पहले कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बैंकें जब उद्योगपतियों का 40-50 प्रतिशत का कर्जा माफ करती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब किसानों के कर्ज माफ करने की बात आती है तो उनके पेट में दर्द होने लगता है।
ये भी पढ़ें
शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी का निधन