पं. प्रदीप मिश्रा की कथा रोकने पर विजयवर्गीय ने दिखाए तेवर
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रोकने को लेकर जिला प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर असंतोष व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री को लिख पत्र में विजयवर्गीय ने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही है या फिर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का सीहोर प्रशासन का आपराधिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से मेरे जैसे कई सनातनियों को आघात पहुंचा है।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसी कौनसी विपदा आ गई कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें भारी मन से कथा को समाप्त करना पड़ा।
पत्र में कैलाश ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पूर्व सीहोर में 11 लाख रुद्राक्ष अनुष्ठान जैसे अभूतपूर्व सनातनी धार्मिक कार्यक्रम को बीच में रोकने का दबाव बनाने का प्रशासन का आपराधिक कृत्य कहां तक जायज है?