CM शिवराजसिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Coronavirus से जंग के लिए सौंपा 30 लाख का चेक
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह मंत्रिमंडल विस्तार के नामों पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगवाने के लिए दिल्ली हैं। यहां उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने उनके आवास पर गए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कोरोनावायरस राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपए का चेक सौंपा।
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।
उपचुनाव से पहले होने वाले शिवराज कैबिनेट के इस पहले बड़े विस्तार में सबकी नजरें इस बात पर लगी हैं कि सिंधिया खेमे के कितने विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जाता है।
खबरों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद 30 जून को शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है।