शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore crime news
Written By
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (08:55 IST)

खुद को प्रोफेसर बताकर छात्राओं से मांग रहा था अश्लील फोटो, गिरफ्तार

खुद को प्रोफेसर बताकर छात्राओं से मांग रहा था अश्लील फोटो, गिरफ्तार - Indore crime news
इंदौर। खुद को प्रोफेसर बताकर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से अश्लील फोटो मांगने वाले एक शख्स को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
 
एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने बताया कि भंवरकुआं, विजय नगर और छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाली कई छात्राएं वाट्सएप पर मिलने वाले अश्लील संदेशों से परेशान थी। आरोपी उनसे अश्लील फोटो मांगता और अश्लील बातें करता, इनकार करने पर वह तेजाब फेंकने की धमकी भी देता। 
 
पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर आरोपी के मोबाइल की जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के ताऊ एक कॉलेज में प्रोफेसर है और छात्राएं एडमिशन के लिए उनके पास आती थीं। आरोपी एडमिशन फॉर्म से उनके नंबर और जानकारी निकाल लेता था। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, प्रदूषण से मिली राहत