सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. indore brics plus city forum mayor will represent india
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (23:07 IST)

ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, CM मोहन यादव ने दी बधाई

ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, CM मोहन यादव ने दी बधाई - indore brics plus city forum mayor will represent india
31 अक्टूबर को दुबई में होने वाली ब्रिक्स देशों के ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। उन्हें इस सम्मेलन का को चैयरमैन नियुक्त किया गया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ब्रिक्स + सम्मेलन में देश का नेतृत्व किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन मे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ब्रिक्स + सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे।
भार्गव 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे। 31 अक्टूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साँझा करेंगे।

साथ ही सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा।  सम्मेलन में भारत की और से शामिल वाले एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है। महापौर भार्गव को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बधाई दी है।