शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. india's clenest city indore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (10:49 IST)

वर्चुअल प्रशि‍क्षण में बताया कैसे इंदौर लगाएगा ‘स्‍वच्‍छता का पंच’

वर्चुअल प्रशि‍क्षण में बताया कैसे इंदौर लगाएगा ‘स्‍वच्‍छता का पंच’ - india's clenest city indore
इंदौर शहर को पांचवीं बार देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अवसर पर इंदौर शहर की स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पद्मश्री डॉ जनक पलटा मक्गिलिगन ने एक आयोजन में नर्सिंग के विद्यार्थि‍यों और शि‍क्षकों को इस बारे में प्रशि‍क्षण दिया।

यह प्रशि‍क्षण कार्यक्रम गुरुवार को संत फ्रांसिस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग इंदौर में वर्चुअली आयोजित किया गया।
डॉ जनक ने कहा कि शहर का हर नागरिक इंदौर को पांचवीं बार नंबर वन बनाने के लिए प्रयास करें। इतना ही नहीं, इंदौर सही मायनों में कचरा मुक्त हो, प्लास्टिक मुक्त हो।

उन्‍होंने बताया कि कैसे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करे एवं अलग-अलग कूड़े दान में डाले, बाजार जाते समय कपड़े का थैले का उपयोग करे। उन्‍होंने सार्वजनिक स्थानों, शौचालय के साथ ही हर जगह को साफ़ रखना बताया। उन्होंने 5 “R” (Reduce , Refuse, Reuse, Recycle and Rethink ) पर ज़ोर दियाI

इंजीनियर ज्वलंत शाह ने 6 तरह के कचरे को अलग-अलग करने के बारे में बताया ताकि इस बार स्वच्छता का पंच लगाया जा सके एवं नगर निगम के कर्मचारियों का भी सहयोग करने का अनुरोध कियाI

इंदौर को स्‍वच्‍छ बनाने के इंदौर नगर निगम के प्रयास को भी उन्‍होंने सराहा। इस सेशन के साथ ही नर्सेज ने भी स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने की पहल की है।

इस दौरान विद्यार्थि‍यों के सवालों के भी जवाब दिए गए। आयोजन  प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ब्लेसी एंटोनी के मार्गदर्शन में किया गया एवं संचालन नाज़मीन मंसूरी एसोसिएट प्रोफेसर ने कियाI
ये भी पढ़ें
बर्फीली हवाओं ने ठिठुराया दिल्ली को, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा