• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. heavy rain in Burhanpur
Written By
Last Updated : रविवार, 30 जून 2019 (20:05 IST)

बुरहानपुर में 24 घंटे में गिरा 4 इंच पानी, बाढ़ के हालात, इस तरह बची 7 मजदूरों की जान

बुरहानपुर में 24 घंटे में गिरा 4 इंच पानी, बाढ़ के हालात, इस तरह बची 7 मजदूरों की जान - heavy rain in Burhanpur
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हुई है। जिले में शनिवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का तेज दौर रविवार शाम तक रूक रूककर जारी रहा।
 
गत 24 घंटों में बुरहानपुर और आसपास के गांवों में करीब 4 इंच बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है। पाडारोल नाले मे अचानक आई बाढ़ का पानी बुरहानपुर शहर के निचले हिस्सों में घुसने से देर तक कई इलाकों में बाढ़ के हालात रहे। परकोटे के भीतर बसे सघन बसाहट वाले शहर के कई हिस्सों में बारिश का पानी 4 से 5 फुट तक जमा होने से अफरा तफरी का माहौल रहा। 
 
सतपुडा पर्वतमाला के जंगलों में लगातार भारी बारिश से पाडारोल सहित कई पहाडी बरसाती नाले ऊफान पर हैं। संयुक्त प्रशासनिक संकुल के समीप बड़े नाले में बाढ़ से देर शाम तक अंतरप्रांतीय बुरहानपुर अंकलेश्वर मार्ग पर यातायात बंद रहने से मध्यपदेश महाराष्ट के बीच आवागमन ठप्प रहा।
 
जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर खकनार थाना अंतर्गत ग्राम रंगाई के बारह टाडा के पास शनिवार देर शाम भारी बारिश के बीच पेड़ पर आम तोड़ने चढ़े दिनेशसिंह भिलाला (26) की तेज हवाओं के चलते पेड़ की बड़ी डाल के टूटकर उसके साथ नीचे गिरने से मौत हो गई।
 
इस तरह बची 7 मजदूरों की जान : सूखी नदी पर बांध बनाने के काम में लगे 7 मजदूरों की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब लगातार हो रही बारिश से नदी में पानी आ गया। सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

खाली कराया गांव : अचानक नदी का बहाव तेज होने की वजह से बुरहानपुर के चुलखान गांव में पानी घुस गया। इस वजह से कई घरों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।