• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (22:50 IST)

Weather Updates : उत्तरप्रदेश में बारिश ने ली 17 लोगों की जान, हरदोई में सबसे ज्यादा मौतें

Weather Updates : उत्तरप्रदेश में बारिश ने ली 17 लोगों की जान, हरदोई में सबसे ज्यादा मौतें - Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में बा‍रिश की घटनाओं में 17 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। सबसे ज्यादा मौतें हरदोई में हुई हैं।
 
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य राहत धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश देते कहा कि दैवीय आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित की जाए। आंधी-पानी व आकाशीय बिजली गिरने सहित दैवीय आपदा की घटनाओं में 19 लोग घायल भी हुए हैं।
 
योगी ने अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश देते कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित व्यक्तियों के साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद हरदोई में 3, अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर, गाजीपुर और जालौन में 2-2 तथा फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं और गोण्डा में 1-1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
 
दैवीय आपदा से जनपद हरदोई में 11, जालौन में 3, सीतापुर में 2 तथा अमेठी, मुरादाबाद और बदायूं में 1-1 व्यक्ति घायल हुआ है। इसी प्रकार हरदोई में पशुहानि की संख्या 6 तथा अयोध्या में 4 है। जनपद महोबा में 4 तथा सुलतानपुर, अमेठी व सीतापुर में 1-1 मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। (भाषा)