• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hanumanji
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (21:35 IST)

बजरंग बली को लेकर सियासी बयानबाजी पर चढ़ीं संत समुदाय की त्योरियां

बजरंग बली को लेकर सियासी बयानबाजी पर चढ़ीं संत समुदाय की त्योरियां - Hanumanji
इंदौर। बजरंग बली की जाति-धर्म को लेकर दिनोदिन बढ़ती सियासी बहस पर कुपित संत समुदाय का कहना है कि भगवान शंकर के अवतार माने जाने वाले गदाधारी हिन्दू देवता के बारे में अनर्गल टिप्पणियां बंद होनी चाहिए।
 
 
साधु-संतों के 13 अखाड़ों की शीर्ष संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरि ने सोमवार को कहा कि जो अज्ञानी राजनेता बजरंग बली की जाति-धर्म को लेकर अनुचित बयानबाजी कर रहे हैं, वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए, क्योंकि हनुमान भगवान शंकर के रुद्रावतार हैं। भगवान को जातियों में नहीं बांटा जा सकता। उचित होगा कि अब इस सिलसिले में सियासी बयानबाजी बंद कर दी जाए।
 
इस बीच भगवान हनुमान को कथित रूप से दलित बताकर विवादास्पद बयानबाजी की शुरुआत करने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कम्प्यूटर बाबा ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने बजरंग बली को लेकर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो संत समुदाय उनके खिलाफ मोर्चा खोल देगा।

कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर योगी आदित्यनाथ ने हद पार कर दी है। उन्हें बजरंग बली के साथ सनातन हिन्दू धर्म के मतावलंबियों से भी माफी मांगनी चाहिए, वरना हम उनके विरुद्ध अदालत की शरण में जाएंगे। संत समुदाय उनके खिलाफ आंदोलन और अनशन करेगा, सो अलग।
 
तीसरे लिंग के साधु-संतों के किन्नर अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने भी बजरंग बली की जाति-धर्म को लेकर सियासी बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। त्रिपाठी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि राजनेता अपनी दुकान चलाने के लिए बजरंग बली पर लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। देवी-देवताओं को राजनीति से परे रखा जाना चाहिए, क्योंकि ईश्वर के अवतारों की कोई जाति नहीं होती।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में भाजपा के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब हनुमान को कथित रूप से मुसलमान करार दे चुके हैं, तो इसी सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बजरंग बली को कथित तौर पर जाट बताया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने बजरंग बली की जाति को लेकर जारी बहस में शामिल होते हुए भगवान हनुमान को कथित रूप से गोंड बताया है। इनके अलावा कुछ अन्य राजनेताओं ने भी हनुमान की जाति पर टिप्पणी की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ठगी के आरोप में स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु सहित 2 गिरफ्तार