कोरोनावायरस काल में करें कॉन्टेक्टलेस ऑडिट-जायसवाल
इंदौर। जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज लेखा परीक्षा आयुक्तालय के अपर आयुक्त मनीष कुमार जायसलवाल ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कॉन्टेक्टलेस ऑडिट करें।
भमौरी स्थित कार्यालय में जीएसटी दिवस के आयोजन के अवसर पर जायसलवाल ने कहा कि जीएसटी लागू होने से अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में काफी परिवर्तन आया है। इससे करदाता को सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी करदाताओं से जीएसटी कानून के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करवाएं तथा करदाताओं से आग्रह करें कि कर का भुगतान समय पर करें। ऑडिट के दौरान उनकी समस्याओं को सुलझाने का भी त्वरित प्रयास करें।
सहायक आयुक्त अमोघ थोरात ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ राजवस्व एकत्र करना ही नहीं बल्कि ट्रेड को जागरूक करना भी होना चाहिए। एचकेजी नायर, सुदेश बागड़े, सुरेन्द्रसिंह तथा विनोद शर्मा ने भी जीएसटी पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कर सहायक राहुल कुमार को अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मुख्य आयुक्त भोपाल झोन द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि 160 देशों में जीएसटी लागू है और विश्व में सबसे पहले 1954 में फ्रांस में इसे लागू किया गया था।