शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Eunuch, Guest Eunuch
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2017 (19:38 IST)

किन्नर के घर मेहमान बनकर आए किन्नरों ने की लूटपाट

किन्नर के घर मेहमान बनकर आए किन्नरों ने की लूटपाट - Eunuch, Guest Eunuch
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के पाटाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली किन्नर के घर मेहमान बनकर आए नागपुर के किन्नरों के गुट ने मारपीट कर लूटपाट की। 
 
सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम वे खाने में नशीली दवा मिलाकर करीब 20 लाख रुपए और कीमती सामान लेकर चले गए। मामले की रिपोर्ट किन्नर सलमा ने पुलिस थाने में की है। सलमा के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है। आवेदन और इसमें शामिल रकम की जांच हो रही है।
 
सलमा ने बताया उन्हीं के साथ के लोगों ने खाने में नशीली दवा मिलाकर खिलाई और उनके साथ मारपीट भी करने की कोशिश की। घर में सारे ताले तोड़कर गहने ले गए। सारनी, पाथाखेड़ा और बगडोना में शिवरात्रि की वसूली करने के साथ ही के बाहर से आए उनके साथी किन्नर सलमा के घर ही रुके थे। 
 
नगर निरीक्षक विक्रम रजक ने बताया कि किन्नर सलमा और उसके साथियों के आवेदन के आधार पर जांच कर रहे हैं। ये उनके आपसी विवाद का मामला लग रहा है, हालांकि जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। जितनी रकम की जानकारी आवेदन में दी गई है, वह काफी ज्यादा है। फरियादी पक्ष के बयान लिए गए हैं। दूसरा पक्ष नागपुर में कहां रहता है, इन्हें ही नहीं पता। उनकी जानकारी के लिए टीम रवाना की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओप्पो ने लांच किया दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स