गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OPPO smart phone, OPPO smart phone
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2017 (21:08 IST)

ओप्पो ने लांच किया दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

ओप्पो ने लांच किया दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स - OPPO smart phone, OPPO smart phone
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने आज भारतीय बाजार में डुअल सेल्फी कैमरा वाला नया स्मार्टफोन एफ 3 प्लस पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 30990 रुपए है। कंपनी की नवनियुक्त ब्रांड अंबेसडर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस स्मार्टफोन को लांच किया। कंपनी ने कहा कि 31 मार्च तक इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कराई जा सकती है और एक अप्रैल से यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

ऑनलाइन मार्केट प्लस फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील के साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन की बुकिंग की जा सकती है। यह खुले बाजार में भी मिलेगा। उसने कहा कि इसमें दो फ्रंट कैमरा है जिनमें से एक 16 एमपी का दूसरा आठ एमपी का है। इसमें रियर कैमरा भी 16 एमपी का है। एंड्रायड 6.0 आपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम एमएसएम 8976 प्रो प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन का रैम 4 जी बी और रॉम 64 जीबी है जिसे एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है। 
ये भी पढ़ें
25 सैंडिल मारने वाले सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज