बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress targets Shivraj's minister Kamal Patel
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (18:02 IST)

कांग्रेस का शिवराज के मंत्री पर निशाना, कहा- टंट्‍या मामा को बता रहे हैं लुटेरा...

कांग्रेस का शिवराज के मंत्री पर निशाना, कहा- टंट्‍या मामा को बता रहे हैं लुटेरा... - Congress targets Shivraj's minister Kamal Patel
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री कमल पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि पटेल ने टंट्‍या मामा को लुटेरा बताया है। 
 
कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्‍वीट कर कहा कि आदिवासी वर्ग के महानायक टंट्‍या मामा की तुलना शिवराज जी से, कृषि मंत्री के बेतुके बोल… टंटया मामा को लुटेरा बता रहे हैं? शिवराज बड़े लोगों पर टेक्स लगाते हैं, यह समानता है…? एक महानायक से शिवराजजी की तुलना गलत... मंत्री का बयान टंट्‍या मामा का अपमान, मंत्री और भाजपा माफी मांगें।
क्या कहा था कमल पटेल ने : मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टंट्‍या मामा भी कन्या विवाह करवाते थे और शिवराज मामा भी कन्या विवाह करवाते हैं। टंट्‍या मामा बड़े लोगों को लूटकर छोटे और गरीबों में बांट दिया करते थे।

हालांकि शिवराज मामा लूटते नहीं हैं, लेकिन वे बड़े लोगों पर टैक्स लगाते हैं, जिसका फायदा छोटे लोगों को मिलता है। दरअसल, शिवराज टंट्‍या मामा का ही पुनर्जन्म हैं। 
ये भी पढ़ें
भूपेंद्र हुड्डा बोले- अब किसानों के खिलाफ मामले भी वापस लिए जाने चाहिए...