शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. cm shivraj in sidhi case instructions for action on responsible policemen
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (22:39 IST)

सीधी मामले में CM शिवराज का एक्शन, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर दिया कार्रवाई का निर्देश

Sidhi
भोपाल। सीधी जिले के पत्रकार और रंगकर्मियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संज्ञान लिया है।
 
मुख्यमंत्री ने भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। दोषी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
 
पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी मनोज सोनी और सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच करने के आदेश दिए गए हैं। 
 
क्या था मामला : मध्यप्रदेश के सीधी में विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ फेसबुक पर कमेंट करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में पत्रकार भी आ गए थे। पुलिस ने इस प्रदर्शनकारियों की भी पिटाई कर दी। इनमें कुछ पत्रकार भी बताए जा रहे है। पुलिस ने पत्रकारों के कपड़े उतरवाए जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें
अनूठा जुनून : आग बरसाती दोपहर में पक्षियों को पानी पिलाने घूमती है युवाओं की यह टोली