मां नर्मदा को और ओढ़ाई 825 मीटर की चुनरी, बारिश कराने के लिए लगाई गुहार
होशंगाबाद से जितेंद्र वर्मा
सावन मास शुरू होते ही नर्मदा नगरी शिव भक्ति में लीन हो गई है। मां नर्मदा के जल से पचमढ़ी में भगवान बड़े महादेव का अभिषेक करने के लिए नर्मदा जल लेकर जटाशंकर कावड़ यात्रा रवाना होगी। इसके पहले रविवार को मां नर्मदा को लगभग 825 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा से इलाके में अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की।
प्रतिवर्ष भारतीय जनता पार्टी की राजो मालवीय के नेतृत्व में हजारों कावड़िया नर्मदा जल लेकर पदयात्रा करते हुए पचमढ़ी जाते हैं। यात्रा संयोजक राजू मालवीय ने बताया कि मां नर्मदा तेजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना है। इस वर्ष बारिश की बेरुखी भी परेशानी बन रही है।
मां नर्मदा को चुभने चुनरी ओढ़ाकर कर क्षेत्र में अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की है। मां नर्मदा से अरदास लगाइए की भरपूर जल देकर नर्मदा अंचल की धरती को हरा-भरा रहने दें और किसानों को अपनी फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।