सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said on Janmashtami festival, pray for everyone's happiness
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 अगस्त 2022 (01:58 IST)

सबके आनंद के लिए प्रार्थना करें : शिवराज चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कि आज हम सब कन्हैया की भक्ति में लीन होकर सबके आनंद की प्रार्थना करें। चौहान ने कहा कि कोविड के कारण अनेक पर्व-त्योहार के 2 वर्ष कार्यक्रम नहीं हो सके। अब जन्माष्टमी पर्व हमें सब भूलकर इस पर्व में आनंदित होने का संदेश दे रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए हम सब मिलकर कार्य करें। उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश के कलाकार दल ने भगवान कृष्ण की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए। मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवं कई अन्य विधायक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित होकर देर रात तक भजन सुनते रहे।