शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Blackmailing through Facebook calls
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (23:09 IST)

वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की न्यूड हो गई,‍ फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग...

वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की न्यूड हो गई,‍ फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग... - Blackmailing through Facebook calls
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कांग्रेस सेवादल कमेटी के जिलाध्यक्ष को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त की रात 11 बजे ग्वालियर के लखनोती खुर्द निवासी हरेन्द्र सिंह गुर्जर को फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर एक लड़की दिखाई दी। इससे पहले गुर्जर कुछ समझ पाते, लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। गुर्जर ने कॉल कट कर दिया तो थोड़ी देर बाद फिर कॉल आया। लड़की ने फिर वही हरकत की और अपने पूरे कपड़े उतार दिए।

घटना के अगले दिन कांग्रेस नेता के पास दोबारा कॉल आया। इस बार दूसरी ओर से पुरुष की आवाज थी। कॉलर ने ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगे, नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। गुर्जर ने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
 
दरअसल, इस घटना की सबसे बड़ी वजह गुर्जर की एक गलती को माना जा रहा है। गुर्जर ने अपना मोबाइल नंबर फेसबुक से जोड़ा था। संभवत: वहीं से ठगों ने इस नंबर को उठाया और उन्हें काल किया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किसी को भी सार्वजनिक मंचों पर अपने नंबर शेयर नहीं करने चाहिए। 
ये भी पढ़ें
'पंज प्यारे' पर प्रायश्चित, पूर्व CM हरीश रावत ने गुरुद्वारे में साफ किए श्रद्धालुओं के जूते