• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP leader controversial statement on Kamalnath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (08:47 IST)

भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, अगर यहां आयटम बोलते तो कमलनाथ की लाश जाती

भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, अगर यहां आयटम बोलते तो कमलनाथ की लाश जाती - BJP leader controversial statement on Kamalnath
मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतियां ने एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी महिला के लिए यह बात तंवरघार-चंबल में कही होती तो यहां से उनकी लाश जाती।
डंडौतिया ने दिग्विजय पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि वे बढ़िया आदमी हैं, जिनके घर बहू पहले आ गई और सास बाद में आई।
 
भाजपा उम्मीदवार ने जब यह बात कही तब उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। उन्होंने इस बयान के बाद डंडौतिया की पीठ भी थपथपाई। डंडौतिया सिंधिया समर्थक माने जाते हैं और कुछ माह पहले उनके साथ ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें शिवराज सरकार मंत्री भी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने डबरा में एक चुनाव सभा में इमरती देवी को आयटम कह दिया था। इसके बाद से ही वे भाजपा के निशाने पर है। इस बयान पर राहुल गांधी भी नाराजगी जता चुके हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने भी उनसे जवाब मांगा है।
 
कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद अब शिवराज की मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने भी पलटवार करते हुए कमलनाथ की मां-बहन को ही आइटम कह दिया। 
 
उन्होंने कहा कि कमलनाथ बंगाली आदमी हैं, हमारे प्रदेश के नहीं हैं। वे मध्यप्रदेश सिर्फ मुख्‍यमंत्री बनने के लिए आए हैं। बोलने की सभ्यता भी नहीं है। उनकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें थोड़ी पता है। 
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, रूसी हैकर्स के निशाने पर अमेरिकी चुनाव, चुराया डाटा