शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bapu we are ashamed of Arun Yadav's tweet on the involvement of Godse supporter Babulal Chaurasia in the Congress
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:33 IST)

कांग्रेस में गोडसे समर्थक की एंट्री पर छिड़ा गदर, अरुण यादव का ट्वीट- बापू हम शर्मिंदा हैं!

कांग्रेस में गोडसे समर्थक की एंट्री पर छिड़ा गदर, अरुण यादव का ट्वीट- बापू हम शर्मिंदा हैं! - Bapu we are ashamed of Arun Yadav's tweet on the involvement of Godse supporter Babulal Chaurasia in the Congress
भोपाल। महात्मा गांधी की हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर भाजपा के खिलाफ अक्सर मुखर होने वाले कांग्रेस में गोडसे समर्थक की एंट्री पर सियासी गदर छिड़ गया है। ग्वालियर में हिंदू महासभा के नेता रहे चुके बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कमलनाथ के फैसले पर उनकी ही पार्टी के बड़े नेता अरुण यादव ने सवाल उठा दिए है जिससे पूरी कांग्रेस ही कठघरे में खड़ी हो गई है।
 
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजदूगी में हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में शामिल हुए थे। हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया ग्वालियर के वार्ड-44 से पार्षद तो रह चुके है लेकिन 2017 में वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने ग्वालियर में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाकर उसकी पूजा की थी।।

गोडसे के समर्थक रहे बाबूलाल चौरसिया को लेकर कांग्रेस चौतरफा आलोचना से घिर गई है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने बाबूलाल के शामिल होने पर सवाल उठाते हुए लिखा कि “बापू हम शर्मिंदा है”। वहीं कांग्रेस नेता माणक अगवाल ने कहा कि  गोडसे की पूजा करने वालों को कांग्रेस में शामिल नहीं करवाना चाहिए, हम इसके सख्त खिलाफ हैं। कमलनाथ जी जानकारी में सारी चीजें नहीं होंगी इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल करा दिया, इसका विरोध किया जाएगा। 
 
वहीं पूरे मामले पर विवाद बढ़ने पर बाबूलाल चौरसिया ने अपनी सफाई में कहा कि “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। हिन्दू महासभा ने मुझे अंधेरे में रखकर गोडसे की पूजा कराई थी। पिछले 2-3 साल से मैं इनके इस तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर चल रहा था। मेरे मन में हिन्दू महासभा की विचारधारा समाहित नहीं हो सकी”।
 
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गोडसे का पुजारी अब करेगा कांग्रेस की सवारी। नाथूराम गोडसे के पुजारी को पार्टी में शामिल करने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र ही सामने आता है। उसके लिए तो गांधी के नाम पर सिर्फ तथाकथित गांधी परिवार ही अहम है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी नहीं।