सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Apna Indore
Written By

'अपना इंदौर' का विमोचन 2 दिसंबर को

'अपना इंदौर' का विमोचन 2 दिसंबर को - Apna Indore
इंदौर और मालवा के होलकर शासकों के इतिहास पर आधारित पुस्तक 'अपना इंदौर' का लोकार्पण 2 दिसंबर, शनिवार को इंदौर की सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी।
 
अपना इंदौर तीन भागों (भाग एक, दो एवं तीन) में है। वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी द्वारा लिखित एवं लाभचंद प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक 1000 से अधिक पृष्ठों की है।


इंदौर प्रेस क्लब के राजेन्द्र माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती महाजन पुस्तक के तीनों भागों का विमोचन करेंगी।
ये भी पढ़ें
फडनवीस ने की 'बाहरी' लोगों की तारीफ, शिवसेना नाराज