एक नवंबर तक लिंक हो हर स्कूली बच्चे का आधार
सागर। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में स्कूल जाने वाले बच्चे का आधार-कार्ड एक नवम्बर तक हर हाल में लिंक किया जाए। शाह ने कल यहां समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम में बच्चों के एडमिशन प्रायवेट स्कूल में किए जाने के कार्य की समीक्षा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को योजनाओं का लाभ आधार-कार्ड के जरिए ही दिया जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि उनके आधार-कार्ड को लिंक किया जाए। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिन प्रायवेट स्कूलों ने निर्धन वर्ग के बच्चों को एडमिशन नहीं दिए हैं, उनकी मान्यता रद्द होगी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थाओं में नियमित अध्यापन कार्य के लिए अतिथि शिक्षक के साथ-साथ खेल और संगीत के शिक्षकों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। बैठक में गणवेश, साइकिल और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण की भी समीक्षा की गयी। (वार्ता)