गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 88% more rain in Madhya Pradesh than normal in the month of June
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (13:19 IST)

मध्यप्रदेश में जून माह में सामान्य से 88% अधिक बारिश

Weather
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल मानसून की अनुकूल शुरुआत होने से जून माह में अब तक सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल के अधिकारी जीडी मिश्रा ने रविवार को बताया कि प्रदेश में 14 जून को मानसून पहुंच गया और अगले 10 दिन तक सक्रिय रहा।

उन्होंने बताया, इससे पहले मानसून मध्यप्रदेश में जून माह के उत्तरार्ध में पहुंचता था और प्रदेश में फैलने में समय लगता था। लेकिन इस बार ग्वालियर और जबलपुर जिलों को छोड़कर प्रदेश में एक जून से 27 जून के बीच सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस दौरान 99.1 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 186.4 मिमी अर्थात 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के राजधानी भोपाल में पिछले 27 दिनों में औसत बारिश 98.5 मिमी के मुकाबले 313 प्रतिशत अधिक 407.1 मिमी बारिश हुई है।
जबकि ग्वालियर में 34.3 मिली वर्षा हुई जो कि सामान्य 54.4 मिमी से 37 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार जबलपुर में 90.5 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य 120.7 मिमी वर्षा से 25 फीसदी कम है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है।(भाषा)