गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 5 killed in a horrific road accident in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (12:39 IST)

मध्यप्रदेश में बोलेरो व डंपर की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

मध्यप्रदेश में बोलेरो व डंपर की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल - 5 killed in a horrific road accident in Madhya Pradesh
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें बोलेरो और गिट्टी से भरे डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो को एक साइड पर चढ़ाकर डंपर ड्राइवर फरार हो गया। 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी से कुछ लोग ग्वालियर से लौट रहे थे, वहीं पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों में से 2 की तो मौके पर ही व 3 की अस्पताल में मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP: स्कूल में शराब व मांसाहारी भोजन की पार्टी करने वाला शिक्षक निलंबित