शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona deaths in punjab
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2022 (10:52 IST)

पंजाब में कोरोना डेथ के आंकड़ों ने चौंकाया, महामारी से और 1375 की मौत

पंजाब में कोरोना डेथ के आंकड़ों ने चौंकाया, महामारी से और 1375 की मौत - corona deaths in punjab
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 1,375 और लोगों की मौत की घोषणा की गई। इनमें पंजाब के वे 1,369 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं। महामारी से देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 452 लोग मारे जा चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 4 मामले सामने आए हैं, उनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और राजस्थान के एक-एक मरीज शामिल हैं।
 
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 55 हजार 828 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16,243 रह गई है।
 
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16,243 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,375 की कमी दर्ज की गई है। 
 
देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 09 हजार 133 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने ब्रांड बेंगलुरु को सराहा, कहा- फार्च्यून 500 कंपनियों में से 400 कर्नाटक में