जबलपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 की मौत, 4 घायल
निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि कार संजय पटेल (46) चला रहा था, उसे हिरासत में लिया गया है। पटेल पेशे से चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर से 2 पैदल यात्रियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रवि शंकर दुबे (67) और मुन्नी बाई सेन (61) के रूप में हुई है।
ALSO READ: Gujarat : दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
अधिकारी ने बताया कि पटेल ने दावा किया है कि वह हृदय रोगी है और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ है। उसने दावा किया कि उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया जिससे यह हादसा हुआ। पवार ने चिकित्सक के नशे में होने की बात से इंकार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने 6 लोगों को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकरा गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta