इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान
इंदौर। युवा पत्रकार एकता मंच और एयरपोर्ट अथॉरिटी, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर के 50 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।
शहर के देवी अहिल्या एयर पोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के साथ ही पत्रकार मंच की पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम में सूर्यकेश त्रिपाठी (प्रबंधक संचार), संतोष मालवीय (वरिष्ठ परिचर संचार), दीपक गुप्ता (सहायक महाप्रबंधक संचार), दिशांत बिसारिया (कनिष्ठ कार्यपालक, एटीसी), पूर्णिमा पांडे (कनिष्ठ कार्यपालक, एटीसी), जस्टिन वर्गीस (कनिष्ठ कार्यपालक, एटीसी), अशोक राठौर (प्रोटोकॉल ऑफिसर, नगर निगम इंदौर), टीबी चौहान (वरिष्ठ प्रबंधक, अग्निशमन), धर्मेन्द्र शुक्ला, अनुज यादव, अशोक सांखला, दीपक सिसोदिया, अर्जुन जाटव, पोषिता सिंह, अनुराग ठाकुर, सन्नी दास, अक्षय भिड़े, संजय कुमार, इंद्रजीत, अर्घया अधिकारी, बीबीएस तोमर (अतिरिक्त जिलाधीश इंदौर), सुनील झा (जॉइंट कलेक्टर), अमित मालाकार, मनीष खत्री (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्रीमती कल्पना चौहान (एसआई एरोड्रम थाना) समेत 56 अधिकारी एवं कर्मचारियों को डायरेक्टर सान्याल एवं मंच के अध्यक्ष विजय राठौर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में झंडावंदन किया गया। आभार मंच की महिला विंग की अध्यक्ष रूपाली जैन ने माना। इस अवसर पर एयर पोर्ट कर्मचारियों के साथ ही युवा पत्रकार एकता मंच के सदस्य भी मौजूद थे।