शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Smart polling center is built here in Indore, AI will take your selfie
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (20:12 IST)

इंदौर में यहां बना है स्मार्ट मतदान केंद्र, AI खींचेगा आपकी सेल्फी

इंदौर में यहां बना है स्मार्ट मतदान केंद्र, AI खींचेगा आपकी सेल्फी - Smart polling center is built here in Indore, AI will take your selfie
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इंदौर में प्रशासन ने नवाचार करते हुए ‘स्मार्ट’ मतदान केंद्र बनाया है। इस केंद्र में मतदाता कतार में लगे बिना वोट डाल सकेंगे और मतदान के बाद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खींचवा सकेंगे। 
 
अधिकारी ने बताया कि यह मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बनाया गया है।
 
सरकारी क्षेत्र की कम्पनी इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की सहायक नियोजक (प्लानर) रूपल चोपड़ा ने को बताया कि स्मार्ट मतदान केंद्र को कतार से मुक्त रखने के लिए हमने ऑनलाइन टोकन व्यवस्था पेश की है। इसके तहत मतदान के लिए पहुंचने वाले लोगों को टोकन नम्बर दिया जाएगा और अपनी बारी आने तक वे मतदान केंद्र में आराम से बैठ सकेंगे।
 
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में ‘डिजिटल सेल्फी पॉइंट’ भी बनाया गया है जहां एआई से लैस कैमरा लगाया गया है।
 
चोपड़ा ने बताया कि मतदान के बाद कोई भी व्यक्ति इस जगह खड़ा होकर कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाएगा, तो फौरन उसकी सेल्फी खिंच जाएगी। इसके बाद सेल्फी पॉइंट पर लगे स्क्रीन पर बार कोड उभरेगा जिसे स्कैन करते ही यह सेल्फी मतदाता के मोबाइल फोन में पहुंच जाएगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस बार इंदौर के शहरी क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है।
ये भी पढ़ें
MP : चुनाव ड्यूटी पर तैनात सिपाही और चौकीदार की मौत, महिला कर्मी को अस्थमा का दौरा