गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
Written By WD

बघारे हुए चने

चना
NDND
सामग्री- 1 चम्मच घी, 1/2 चम्मच जीरा, 5 छोटी साबुत लाल मिर्च, 1 पाव चना, 2 चम्मच नमक।

विधि- एक पतीली में घी गर्म कर जीरा, लाल मिर्च का बघार देकर चने (8 घंटे भिगोकर) छौंक दें। नमक भी डाल लें।

पतीली पर पानी भरा बर्तन ढँककर धीमी आँच पर पकाएँ। चने नर्म हो जाएँ तब नीचे उतार लें। इसकटप्याज, टमाटर व हरधनिसजाकसर्करें