मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Will ashok chavan
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (14:13 IST)

क्या अशोक चव्हाण को जेल भेजने का वादा पूरा करेंगे पीएम मोदी?

नांदेड़ रैली से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सवाल

pm modi with ashok chavan
Congress question PM Modi : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र के नांदेड़ में होने वाली जनसभा से पहले शनिवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप का उल्लेख किया। पार्टी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्या वह चव्हाण को जेल भेजने का अपना 10 साल पुराना वादा पूरा करेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। उनसे हमारे सवाल हैं। क्या प्रधानमंत्री भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण को जेल में डालने का अपना वादा निभाएंगे? मराठवाड़ा में सूखे और पानी की कमी से निपटने के लिए भाजपा के पास क्या योजना है? नांदेड़ मंडल में भारतीय रेलवे इतनी ख़राब स्थिति में क्यों है?
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 30 मार्च, 2014 को नांदेड़ में दिए गए अपने भाषण के शब्दों को याद करना चाहिए। तब उन्होंने अशोक चव्हाण पर तीखा हमला बोला था जो अब भाजपा वाशिंग मशीन योजना' के नवीनतम लाभार्थी हैं।
 
प्रधानमंत्री ने चव्हाण को आदर्श उम्मीदवार बताया था और कहा था कि अगर वह प्रधानमंत्री बने तो अशोक चव्हाण को 6 महीने के भीतर जेल भेजेंगे। चव्हाण का नाम महाराष्ट्र के बहुचर्चित आदर्श सोसाइटी घोटाले में आया था।
 
रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी भाजपा को भी बेशर्म मानते हैं? क्या वह चव्हाण को जल्द ही क्लीन चिट दिलाने के लिए साजिश रचेंगे? क्या वह भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण को जेल में डालने का अपना वादा पूरा करेंगे?
 
कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के सूखाग्रस्त होने को लेकर भी प्रधानमंत्री से सवाल किए। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से सूखे की स्थिति से जूझने के बाद मराठवाड़ा क्षेत्र अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आ गया है।
रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मराठवाड़ा के किसानों की दुर्दशा को क्यों नजरअंदाज किया? क्या उनकी सरकार के पास उस नदी की रक्षा करने की कोई योजना है जो इस सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है?
 
उन्होंने यह सवाल भी किया कि नांदेड़ में महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे की उपेक्षा क्यों की गई है? क्या मराठवाड़ा क्षेत्र में विकास के लिए प्रधानमंत्री के पास कोई वास्तविक विजन है?
Edited by : Nrapendra Gupta