इंदौर से शंकर लालवानी को दूसरी बार मौका, BJP की दूसरी लिस्ट जारी
shankar lalwani bjp candidate from indore lok sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं। इंदौर से शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को टिकट दिया गया है। शंकर लालवानी इंदौर लोकसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। शंकर लालवानी ने 2019 का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीता था। शंकर लालवानी साफ-सुथरी छवि के नेता माने जाते हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी मिला था।
इंदौर में भाजपा की ओर से महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन ने 8 संसदीय कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरे किए। माना जा रहा था कि भाजपा इस बार इंदौर में कोई नया प्रयोग कर सकती है।
इंदौर सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे थे कि यहां किसी महिला को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। डॉ. दिव्या गुप्ता का नाम भी सामने आ रहा था।
हालांकि शंकर लालवानी का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा था। इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे के नाम भी इस रेस में बताए जा रहे थे। हालांकि सभी राजनीतिक पंडितों के गणित फेल हो गए।