गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rahul gandhi says what is differnece between congress and modi guarantee
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:47 IST)

राहुल गांधी ने बताया, क्या है कांग्रेस और मोदी की गारंटी में अंतर

बोले, प्रधानमंत्री जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है

rahul gandhi
Rahul Gandhi news in hindi : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी की गारंटी और 'मोदी की गारंटी' में फर्क साफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस की गारंटी : हिंदुस्तानियों की सरकार, महिलाओं को 8,500 रुपए प्रति माह, युवाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष की नौकरी, 30 लाख रिक्तियों पर भर्ती और किसानों को कानूनी MSP।'
 
उन्होंने दावा किया कि मोदी की गारंटी का मतलब 'अडानियों' की सरकार, देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में, चंदे के धंधे वाला वसूली गैंग, संविधान और लोकतंत्र खत्म, किसान पाई-पाई का मोहताज।
 
राहुल गांधी ने कहा कि दोनों गारंटी में फर्क साफ है। कांग्रेस हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएगी और मोदी जी जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव मैदान में है। यहां दूसरे चरण के तरह 26 अप्रैल को मतदान होना है। उनके उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि वे 1 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राहुल पर पीएम मोदी का पलटवार, शहजादे को मोदी के अपमान में मजा आता है