गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Clash between 2 groups in Chamarajanagar district in Karnataka
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (21:49 IST)

Karnataka: चामराजनगर जिले में 2 समूहों में झड़प, EVM को किया क्षतिग्रस्त

Karnataka: चामराजनगर जिले में 2 समूहों में झड़प, EVM को किया क्षतिग्रस्त - Clash between 2 groups in Chamarajanagar district in Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में चामराजनगर जिले के इंडिगनाथा गांव में शुक्रवार को एक मतदान केंद्र (polling booth) पर लोकसभा चुनाव में मतदान करें या न करें, के मुद्दे पर 2 समूहों में झड़प हो गई और इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

 
विवाद में ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया : जिला प्रशासन के मुताबिक पहले ग्रामीणों ने पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकास नहीं होने का हवाला देते चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन एवं प्रयास के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। प्राथमिक सूचना के अनुसार एक समूह मतदान करने के पक्ष में था जबकि दूसरा समूह उसका बहिष्कार करने पर अड़ा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और उसी दौरान उन्होंने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं पथराव भी किया।

 
अवर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (कर्नाटक) वेंकेटेश कुमार ने कहा कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक ग्रामीणों के 2 समूहों के बीच झड़प हुई। वे किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं थे लेकिन उन्होंने गांव में सड़क नहीं बनने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के सारे फर्नीचर भी तोड़ दिए गए।
 
कुमार ने कहा कि ईवीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मतदान अधिकारियों को कोई चोट नहीं लगी, क्योंकि वे वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हमें विस्तृत रिपोर्ट मिल रही है जिसके बाद निर्वाचन आयोग अगली कार्रवाई तय करेगा। इस घटना में शामिल लोग फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। अब स्थिति नियंत्रण में है, परंतु ईवीएम नष्ट होने की वजह से हमें मतदान की स्थिति का पता करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी का इमोशनल दांव, मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में जन्म लूंगा