शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. bjp candidate arun govil said my wife thakur on western up thakur controversy
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (20:15 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : अरुण गोविल ने खुद को क्यों बताया आधा ठाकुर? मेरठ में चुनाव जीतने के लिए नया दांव

Lok Sabha Elections 2024 : अरुण गोविल ने खुद को क्यों बताया आधा ठाकुर? मेरठ में चुनाव जीतने के लिए नया दांव - bjp candidate arun govil said my wife thakur on western up thakur controversy
lok sabha elections 2024 meerut :  मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार अरुण गोविल ने रुठे ठाकुरों को साधने के लिए योगी आदित्यनाथ की जनसभा मंच से तुरुप का पत्ता चला कि वे भी आधे ठाकुर हैं। उन्होंने कहा कि मैं मेरठ का हूं घर वापसी हुई है, मेरी पत्नी ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं। जनसंपर्क के दौरान लोग मुझसे यह कहकर नाराज नाराज हो जाते हैं कि मेरे पास समय नहीं है।
सच यह है कि मैं पत्नी को समय नहीं  दे पा रहा हूं, जब घर जाता हूं तो पत्नी गुस्से में ठाकुराइन बन जाती है, लेकिन मैं उन्हें मना लेता हूं, आप लोग मेरे घर के है ऐसे ही मना लूंगा। 
 
मेरठ में ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र सिसोली गांव में CM योगी की एक जनसभा हुई। योगीजी के मंच पर आने के बाद मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के प्रत्याशी अरुण गोविल ने महाराणा प्रताप का चित्र भेंट करके स्वागत किया। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले अरुण गोविल ने मंच से अपनी बात समर्थकों के सामने रखी।

गोविल जानते हैं कि क्षत्रिय समाज की नाराजगी उनको मंहगी पड़ने वाली है, तभी तो आज योगीजी उनके समर्थन में जनसभा करने सिसोली पहुंचे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री का पिछले 20 दिन में यह तीसरा चुनावी दौरा मेरठ का है। मुख्यमंत्री के सामने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें कहा कि वे भी आधे ठाकुर हैं।
उनकी पत्नी राजपूत चौहान हैं। आजकल मैं उनको समय नहीं दे पाता हूं, जिसके चलते वे गुस्से में ठाकुराइन बन जाती है, मगर मैं उन्हें मना ही लेता हूं, ऐसे ही मैं आपको भी मना लूंगा। अरुण गोविल का यह बयान अब सुर्खियां बन गया है। आशय यहलगाया जा रहा है कि उन्होंने विरोधियों को चित्त करने के लिए खुद को आधा ठाकुर बता दिया है।
 
अरुण गोविल के इस बयान से राजपूतों के उस खेमे में खलबली मच गई है, जो बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को हराने के लिए गठबंधन का समर्थन देने के लिए जगह-जगह पंचायत कर रहे हैं। योगीजी के आने के बाद वैसे लोगों की नाराजगी कुछ कम तो नजर आ रही है। उनका कहना है कि वोट सिर्फ योगीजी के कहने पर है, वे हमारे समाज के बड़े नेता हैं। विपक्ष अरुण गोविल की पत्नी के गांव का पता लगाकर इस बयान की सच्चाई को परखना चाहता है।
ये भी पढ़ें
पूरा देश कह रहा, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे : योगी आदित्यनाथ