शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Akash Anand targeted BJP, Congress and SP
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (23:03 IST)

मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद की पहली चुनावी रैली, बोले नहीं चाहिए गुजरात मॉडल

मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद की पहली चुनावी रैली, बोले नहीं चाहिए गुजरात मॉडल - Akash Anand targeted BJP, Congress and SP
Akash Anand targeted BJP, Congress and SP : बरेली में बहुजन समाजवादी के राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने अपने लोकसभा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में एक लाल टोपी वाले नेता हैं, जो साइकल का चक्कर लगाकर सत्ता में पहुंच गए।

इनके पास अपनी जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है, एक बार टोपी पहनी और फिर लोगों को टोपी पहना डाली। जिस मुस्लिम समुदाय ने इन्हें वोट दिए यह उनके हक के लिए लड़ भी नहीं सके। इनको वोट देने का यानी अपने समाज के खिलाफ खड़ा होना है। आकाश आनंद ने कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस वाले भैया एक देश से दूसरे कोने तक जाकर भारत जोड़ेंगे। पिछले 60 सालों में तो कोई भारत जुड़ा नहीं, पता नहीं अब कौनसा फेविकोल लेकर भारत जोड़ने के लिए घूम रहे हैं।

आकाश ने अपने संबोधन में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि भाजपा के लोग आपके पास वोट मांगने आएं तो उनसे पूछना जरूर कि पिछले दस सालों में उन्होंने आपकी शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार के लिए क्या किया। रोजगार पाने के लिए युवा दिन-रात मेहनत करके एग्जाम देता है, लेकिन पेपर लीक हो जाता है, सरकार को पेपर रद्द करने का बहाना मिल जाता है। शिक्षा की हालत यह है कि आठवीं कक्षा का छात्र प्लस और माइनस तक नहीं कर पाता, ऐसे में डिजिटल इंडिया की बात होती है। हकीकत यह है कि 65 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर तक नहीं है।

भाजपा आपकी बेटियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है, बात होती है अखंड भारत की। इन लोगों ने आपको धोखा ही नहीं दिया, बल्कि गद्दारी भी की है, सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वाली स्कीम लेकर आई है, यह राशन कर्ज लेकर दिया जा रहा है, इसकी कीमत आपके बच्चों को चुकानी पड़ेगी, जो उनके भविष्य से खिलवाड़ होगा। यह मुफ्त की स्कीम दे रहे हैं, रोजगार देना इनके बस का काम नहीं है।

भाजपा ने इतिहास को खत्म करने की कोशिश की है। अगर बहनजी नहीं होती तो ये हमें कब का खत्म कर चुके होते। इस चुनाव में आपको इन लोगों को खदेड़ने का काम करना है, इस चुनाव के बाद यह हमारे संविधान को बदलने का काम करेंगे, इसलिए इनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं है। इन लोगों ने जिनके सिर पर छत थी वो भी छीन ली और गर्व से कहते हैं कि बुलडोजर की सरकार है। जनता ने इसलिए वोट नही दी कि आप उनके घर की छत उजाड़ दो। इस बार आप इनको वोट न देकर हाथ में कटोरा थमा दो क्योंकि इन्होंने आपको कटोरा थमा दिया है।

भाजपा भारत में गुजरात मॉडल लाने का काम कर रही हैं, यह कर्ज ले रहे हैं। 2014 में 58 लाख 60 हजार करोड़ का खर्चा था जो अब 152 लाख करोड़ हो चुका है। हकीकत यह है कि कोई समझदार आदमी इतना कर्ज लेगा, ये लोग आने वाले दस सालों बाद पल्ला झाड़ लेंगे और कहेंगे हम तो फकीर आदमी हैं। यह इनकी पुरानी फितरत है, दूसरों को अपना काम चिपकाने की। भाजपा मार्केटिंग में बहुत माहिर है।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Lok Sabha Election : एक जुमला और झूठ है मोदी की गारंटी, प्रधानमंत्री पर बरसे गोविंद सिंह डोटासरा