शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. pm modi fool for taking advantage of surgical strikes former karnataka cm siddaramaiah
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (19:53 IST)

किसने कहा, मूर्ख हैं नरेन्द्र मोदी

Lok Sabha Elections 2019
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मूर्ख हैं। वे सर्जिकल स्ट्राइक राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय हमारी सेना को दिया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी ने एक बंदूक भी उठाई है? ऐसे में वे सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट कैसे ले सकते हैं।
 
एनएनआई के इस ट्‍वीट के लोगों ने सिद्धारमैया और कांग्रेस को काफी ट्रोल किया। योगी आशीष जायसवाल ने लिखा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने क्यों युद्ध का क्रेडिट लिया था, जबकि उन्होंने भी बंदूक नहीं उठाई थी। एक अन्य ने सवाल उठाया कि क्या राजीव गांधी कंप्यूटर की फैक्टरी में पीसी बनाने गए थे।
 
आरडी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि सिद्धारमैया के अहंकार को देखकर लगता है कि जब तक यह व्यक्ति कर्नाटक कांग्रेस में रहेगा पार्टी को वोट नहीं मिलेंगे। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 50 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।
चौकीदार रमण ने लिखा कि प्रधानमंत्री का काम बंदूक उठाना नहीं बल्कि अपनी सेना को आक्रमण के लिए हरी झंडी देना होता है। क्योंकि आक्रमण के बाद के सारे अच्छे या बुरे परिणाम की जिम्मेवारी उसे ही लेनी पड़ती है। इंदिरा गांधीजी ने भी तो खुद हथियार नहीं उठाया, लेकिन 1971 के युध्द का श्रेय लेने से नहीं चूकते।
ये भी पढ़ें
सरकार ने मार्च की जीएसटी बिक्री रिटर्न भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ाई