• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Modi mega show in Varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (11:33 IST)

Modi in Varansi Live : मोदीमय हुआ वाराणसी, रोडशो से नामांकन तक मोदी का मेगा शो

Modi in Varansi Live : मोदीमय हुआ वाराणसी, रोडशो से नामांकन तक मोदी का मेगा शो - Modi mega show in Varansi
बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में भाजपा के साथ ही NDA भी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। मोदी के नामांकन से एक दिन पहले जहां भाजपा ने एक बड़ा रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया वहीं आज एनडीए के सभी सहयोगी एकजुटता दिखाने के लिए बनारस पहुंचे है। वाराणसी में मोदी से जुड़ी हर जानकारी...

- काल भैरव मंदिर पहुंचे मोदी, पूजा भी की। कुछ ही देर में नामांकन भरेंगे।
- बूथ कार्यकर्ताओं से मोदी ने कहा, हम सब कार्यकर्ता निमित्म मात्र हैं और जनता चुनाव लड़ रही है। 
- मोदी ने कहा, जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है।
- पीएम बोले, हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है।
- मोदी ने कहा कि सबसे पहले आप सबको बहुत बहुत बधाई। कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी।
- बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है।
- मोदी के नामांकन के लिए शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान बनारस पहुंचे।
- नामाकंन से पहले एनडीए कुनबे के सभी सहयोगियों के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की होटल में चाय पर चर्चा भी हुई।
- मोदी के नामांकन में भाजपा विपक्ष को ये संदेश देने की कोशिश में है कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एक साथ है।
- प्रधानमंत्री के नामांकन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल हो रहे हैं।
- वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचे पीएम मोदी। 
- गंगा पर क्रूज में सवार होंगे नरेंद्र मोदी। 
- काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद आज नामांकन भरेंगे मोदी। नितिश कुमार, उद्धव ठाकरे समेत सभी दिग्गज NDA नेता रहेंगे उपस्थि‍त।
- गुरुवार को शहर में किया था भव्य रोड शो। ढाई घंटे चला पीएम मोदी का 7 किलोमीटर लंबा रोड शो। रोड शो से मोदीमय हुआ काशी। 
- भारी भीड़ की वजह से दशाश्वमेघ घाट पहुंचने में हुई थी देरी।
- घाट पर भव्य रोशनी की गई।