शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (00:24 IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर का 2 दिवसीय दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम

Election Commission' लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर का 2 दिवसीय दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम - Election Commission
जम्मू। लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर राजनीतिक दलों, शीर्ष सुरक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली से चुनाव आयोग की एक टीम 4 और 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की टीम 4 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 45 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी, जहां वह 10 राजनीतिक दलों के प्रमुखों या प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। इनमें 7 राष्ट्रीय और 3 राज्य स्तरीय पार्टियां शामिल होगी।
 
उन्होंने बताया कि उसी दिन बाद में वे लेह और कारगिल समेत 12 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, मंडल आयुक्तों और महानिरीक्षकों के साथ मुलाकात करेंगे। उसके बाद शाम को टीम जम्मू के लिए रवाना हो जाएगी।

5 मार्च को जम्मू में वे एक बार फिर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और 10 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, मंडल आयुक्तों और महानिरीक्षकों के साथ मुलाकात करेंगे और चुनाव की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शैलेन्द्र कुमार चुनाव की तैयारियों पर आयोग पैनल के समक्ष एक प्रस्तुति देंगे। चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर के नोडल अधिकारी, मुख्य सचिव और डीजीपी से भी मुलाकात करेंगे। नई दिल्ली लौटने से पहले टीम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगी।