रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. CWC meeting in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 12 मार्च 2019 (11:00 IST)

मोदी के गुजरात में 58 साल बाद CWC की बैठक, तैयार होगा लोकसभा चुनाव के लिए प्लान

CWC meeting
अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी। बैठक में लोकसभा की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में एक रैली होगी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनसभा को संबोधित कर सकती हैं। राजनीति में आने के बाद यह उनकी पहली रैली होगी। 
 
कांग्रेस की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक गुजरात में 58 साल बाद हो रही है। इससे पहले 1961 में बैठक हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे।
 
बैठक के पहले पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने गांधी आश्रम गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वर्ष 1930 में यहां साबरमती आश्रम से 12 मार्च को महात्मा गांधी ने ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी
 
पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावड़ा ने बताया कि बैठक के बाद राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें
ये लड़ना नहीं चाहते और पार्टी हर हाल में लड़वाना चाहती है